जन्मदिन पर प्रधानमंत्री को लिखा खून से खत

जागरण संवाददाता महोबा बुंदेली समाज की संयोजक तारा पाटकर ने 50वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 05:57 PM (IST)
जन्मदिन पर प्रधानमंत्री को लिखा खून से खत
जन्मदिन पर प्रधानमंत्री को लिखा खून से खत

जागरण संवाददाता, महोबा : बुंदेली समाज की संयोजक तारा पाटकर ने 50वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से खत लिखा है। इसमें देश में तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की। उन्होंने यह खत गोरखगिरि में स्थित शिवतांडव मंदिर परिसर में लिखा।

तारा पाटकार ने कहा, इस वक्त देश के सामने सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या नियंत्रण की है। इससे निपटने के लिए तत्काल सख्त कानून बनाने की जरूरत है। इसमें देरी हुई तो देश के सामने भीषण संकट खड़ा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, अयोध्या में राम मंदिर बनाने, जीएसटी और सीएए लागू करने में तत्परता दिखाई, वैसे ही अब कोरोना काल में जनसंख्या नियंत्रण के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री जिस आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं, वो बगैर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए संभव नहीं है। उन्होंने सहयोगियों के साथ बुंदेलखंड राज्य के लिए ऐतिहासिक अनशन करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक सात बार खून से खत लिख चुके हैं। इस दौरान बुंदेली समाज के महामंत्री डॉ. अजय बरसैया, प्रशांत बुंदेलखंडी, ग्यासी लाल कोस्टा, सुरेश बुंदेलखंडी व मंगल मुनि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी