अतिक्रमण न रोका गया तो समाप्त हो जाएगा काशी तालाब

संवाद सहयोगी कबरई (महोबा) काफी समय से विशाल नगर में काशी तालाब के चारो तरफ से अतिक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 05:55 PM (IST)
अतिक्रमण न रोका गया तो समाप्त हो जाएगा काशी तालाब
अतिक्रमण न रोका गया तो समाप्त हो जाएगा काशी तालाब

संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा): काफी समय से विशाल नगर में काशी तालाब के चारो तरफ से अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। मकान बनते जा रहे हैं और तालाब सिकुड़ता जा रहा है। लोगों की शिकायत पर भी अतिक्रमण करने वालों के अंदर कोई भय नहीं दिख रहा है। प्रशासनिक सुस्ती से लोगों में नाराजगी दिख रही है।

कस्बा के बीचों बीच स्थित सैकड़ो वर्ष पुराने काशी तालाब पर दबंगों की ओर से मकान बनाकर कब्जा किया जा रहा है। अवैध कब्जों व अतिक्रमण से तालाब के अस्तित्व के समाप्त हो जाने का खतरा बढ़ता जा रहा है। मोहल्ले के लोगों ने दो दिन पहले डीएम को भी पत्र दिया था। लोगों का कहना है कि प्रशासन यदि सख्ती कर देता तो इनकी अवैध कब्जेदारों की इतनी हिम्मत नहीं पड़ती। विशाल नगर निवासी संतोष कुमार, अशोक सिंह,अभिषेक मिश्र, सुबराती, गणेश, धनप्रसाद, आलोक का कहना है कि इसी तालाब के सहारे आम जनता के साथ उनके मवेशियों को पूरे साल पानी मिलता है। जिस तरह से तालाब को पूरा जा रहा है उससे भविष्य में न तो तालाब बचेगा और न पानी। कुछ साल पहले तालाब किनारे पक्का घाट भी बनवाया गया था तो टूट चुका है। डीएम मनोज कुमार ने नगर पंचायत ईओ को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी