जनसेवा केंद्र की स्थापना के लिए प्रधान को दिए निर्देश

जागरण संवाददाता महोबा ग्राम पंचायत सिजहरी में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन मिलन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 06:08 PM (IST)
जनसेवा केंद्र की स्थापना के लिए प्रधान को दिए निर्देश
जनसेवा केंद्र की स्थापना के लिए प्रधान को दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, महोबा : ग्राम पंचायत सिजहरी में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, मिलन केंद्र, जूनियर हाईस्कूल एवं निर्माणाधीन आर्यावर्त बैंक का डीएम ने निरीक्षण किया। यहां प्रधान को जनसेवा केंद्र की स्थापना शीघ्र करने के निर्देश दिए।

डीएम ने शौचालय में जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं स्वयं सहायता समूह के सफाईकर्मी को सामुदायिक शौचालय में कर्मी के रूप में नियुक्त करने के निर्देश प्रधान को दिए। इसके बाद उन्होंने मिलन केंद्र में ऑप्टिकल फाइबर योजनांतर्गत वाईफाई नेट एवं उसके कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा, मिलन केंद्र में जनसेवा केंद्र को स्थापित कराया जाए। इससे ग्रामीणों को ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बाहर न जाना पड़े। ग्रामीणों से कहा, गांव में जनसेवा केंद्र खुलने से आप सभी को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आदि बनवाने हेतु ग्राम के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान डीपीआरओ संतोष कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी