स्वच्छता सर्वे में अव्वल आने को कर रहे कसरत

जागरण संवाददाता, महोबा : स्वच्छता सर्वे 2019 में जिले को स्थान दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 11:23 PM (IST)
स्वच्छता सर्वे में अव्वल आने को कर रहे कसरत
स्वच्छता सर्वे में अव्वल आने को कर रहे कसरत

जागरण संवाददाता, महोबा : स्वच्छता सर्वे 2019 में जिले को स्थान दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने कवायद शुरू कर दी है। वार्डो में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आम जनता को सर्वे के विषय में जागरूक करने की यह मुहिम जनसंवाद के दौरान अधिक अंक हासिल करने के लिए चलाई जा रही है।

स्वच्छता सर्वे में स्थान बनाने के लिए पालिका के जिम्मेदारों ने अभी से कवायद तेज कर दी है। हाल में पालिका में वार्ड सदस्यों व गणमान्यजन के साथ बैठक कर स्वच्छता सर्वे के मानकों की जानकारी दी गई। बीते वर्ष हुए सर्वे में केंद्र सरकार की तरफ से 4000 अंकों का तीन स्तरों पर मानक रखा गया था। इसके तहत सेवा स्तर प्रगति 35 फीसद, प्रत्यक्ष निरीक्षण 30 फीसद व नागरिक फीडबैक के 35 फीसद अंक निर्धारित थे। आगामी वर्ष के लिए सर्वे में कुछ बदलाव कर इसे 5000 अंकों का करते हुए चार स्तर पर सेवास्तर प्रगति, प्रत्यक्ष निरीक्षण, नागरिक फीडबैक के साथ सत्यापन का आधार जोड़ा गया है। सभी के लिए 25-25 फीसद अंक रखे गए हैं। सर्वे में आने वाली टीम लोगों से स्वच्छता के विषय में जानकारी पूछेगी।

------------

क्या कहते हैं जिम्मेदार

स्वच्छता सर्वे में लोगों का स्वच्छता के प्रति फीडबैक नगर को अच्छे अंक दिला सकता है। इसलिए प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर इससे जुड़े और सर्वे के दौरान टीम से जानकारी साझा करें।

- लालचंद सरोज, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद

---------

स्वच्छता सर्वे में स्थान हासिल करने के लिए वार्डो में घूमकर लोगों को जागरूक कर रही हूं। लोगों की समस्या सुनने के साथ उसके निस्तारण का भी प्रयास किया जा रहा है। अपील है कि लोग सहयोग कर नगर को बेहतर अंक दिलाएं।

- दिलाशा सौरभ तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी