बेटियां हर चुनौती का साहस से करें सामना

जागरण संवाददाता, महोबा: राजकीय बालिका इंटर कालेज में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 11:27 PM (IST)
बेटियां हर चुनौती का साहस से करें सामना
बेटियां हर चुनौती का साहस से करें सामना

जागरण संवाददाता, महोबा: राजकीय बालिका इंटर कालेज में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सहदेव ने की। बाद में जीजीआइसी से छात्राओं ने रैली निकाली। रैली की अगुवाई डीएम ने किया।

कार्यक्रम मंगलवार को जीजीआइसी में हुआ। कार्यक्रम में जीजीआइसी और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य सरगम खरे ने छात्राओं को बेटियों के सम्मान और रक्षा करने की शपथ दिलाई। छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। सरगम खरे ने कहा कि आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में बेटों की बराबरी कर रही हैं। उन्होंने बेटियों से आह्वान किया कि हर चुनौती का साहस से सामना करें। इसके बाद रैली निकाली गई। रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवना किया। रैली के आगे डीएम, सीडीओ हीरा ¨सह, दीपाली तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य शिव कुमार गोस्वामी व बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य बीना तिवारी चल रहीं थी। तख्तियों में लिखा था। मिटा दो सारे गम, बेटी नहीं किसी से कम, पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर की, बेटी है जीवन का आधार न करें उसके साथ दु‌र्व्यवहार। रैली आल्हा चौक, तहसील चौराहा, मुख्य बाजार से होती हुई जीजीआइसी में समाप्त हुई।

chat bot
आपका साथी