कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

संवाद सहयोगी चरखारी (महोबा) कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन में लोगों की मदद करने वाले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 05:08 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, चरखारी (महोबा) : कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन में लोगों की मदद करने वाले योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।

लॉकडाउन के दौरान आए प्रवासियों को आश्रय स्थलों में ठहराने, समय से भोजन उपलब्ध कराने और जोखिम के साथ टेस्टिग कराने में सहयोग करने में बहुत कर्मचारी जुटे रहे थे। लॉकडाउन में परेशान नागरिकों के लिए सामुदायिक किचन से भोजन व जरूरतमंद तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने में सराहनीय काम किया। इसमें सहयोग करने वाले लेखपालों, कानूनगो तहसील कर्मचारियों संग्रह अमीनों को एसडीएम राकेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बेहतर कार्य के लिए स्टेनो योगेंद्र रावत, रजिस्ट्रार कानूनगो अखिलेंद्र सक्सेना, रामदास यादव, नीलमणि यादव, गोपीचंद खरे, लेखपाल इंद्रपाल वर्मा, बलबीर राठौर, लक्षण यादव, उमेश सोनकर,मंयक चौधरी, लोकेद्र यादव राजेश कुमार सईम आदि को सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार परशुराम पटेल, नायब तहसीलदार मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी