महोबा में कूड़ा के साथ जला केबल, 12 घंटे गुल रही बिजली

संवाद सहयोगी चरखारी (महोबा) पुल के ऊपर से निकले अंडरग्राउंड केबल के पास कूड़ा में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 12:42 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 12:42 AM (IST)
महोबा में कूड़ा के साथ  जला केबल, 12 घंटे गुल रही बिजली
महोबा में कूड़ा के साथ जला केबल, 12 घंटे गुल रही बिजली

संवाद सहयोगी, चरखारी (महोबा) : पुल के ऊपर से निकले अंडरग्राउंड केबल के पास कूड़ा में सफाई कर्मचारियों ने आग लगा दी। इससे हाईटेंशन और 440 सप्लाई का केबल जल गया। इसकी वजह से पूरे नगर की बिजली सप्लाई करीब 12 घंटे तक ठप रही। बिजली विभाग की इस लापरवाही से कस्बावासियों में काफी नाराजगी रही। लाइट न आने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। चरखारी कस्बा में बिजली सप्लाई के लिए 11 हजार और 440 वोल्टेज लाइन के केबल गोला घाट के पास पुल से निकले हैं। केबल तो अंडर ग्राउंड हैं लेकिन पुल से निकले केबल खुले ही पड़े हैं। विभाग की अंधेरगर्दी देखिए कि इसे बंद करने के भी कोई उचित इंतजाम नहीं किए जा सके। मंगलवार को पुल पर कूड़ा एकत्र करके सफाई कर्मचारियों ने आग लगा दी थी। आग लगने से उसकी चपेट में आकर दोनों केबल जलने लगा और विद्युत लाइन में फाल्ट भी आ गया। सुबह छह बजे की गायब हुई लाइन की सुधि विभाग ने दस बजे के बाद ली। कर्मचारियों ने केबल सही करके शाम छह बजे के बाद सप्लाई बहाल कराई। इस दौरान बिजली गायब रहने से घरों के साथ बाजार में दुकानदारों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

विद्यार्थियों में आशिम, आशीष, आरिफ ने कहा कि विद्युत सप्लाई को लेकर आए दिन मुसीबत का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को बिजली न आने से ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित रही। विद्युत दुकानदार रूमी, रमेश,विनायक आदि ने कहा कि बिजली न मिलने से कारोबार प्रभावित रहा। जेई प्रवीन यादव ने बताया कि आग लगने से करीब एक लाख रुपये कीमत का केबल जल गया। सहायक अभियंता हिमांशु यादव ने बताया कि केबल जल जाने के कारण सप्लाई बाधित हो गई थी, दोनों केबल बदलने में पूरा दिन लग गया। शाम को सप्लाई बहाल करा दी गई थी।

chat bot
आपका साथी