बम निरोधक दस्ते के डुग्गी ने जांचा कचहरी परिसर

जागरण संवाददाता महोबा डीआइजी चित्रकूट धाम मंडल के आदेश पर कचहरी परिसर की सघन जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 11:32 PM (IST)
बम निरोधक दस्ते के डुग्गी ने जांचा कचहरी परिसर
बम निरोधक दस्ते के डुग्गी ने जांचा कचहरी परिसर

जागरण संवाददाता, महोबा: डीआइजी चित्रकूट धाम मंडल के आदेश पर कचहरी परिसर की सघन जांच की गई। मंडल से आए बम निरोधक दस्ते ने कचहरी परिसर में खोजी कुत्ते व मेटल डिटेक्टर के साथ परिसर में खड़े दो पहिया वाहनों, उनमें टंगे थैलों आदि की सघन जांच की।

कचहरी व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था नियमित परखने के लिए बम निरोधक दस्तों को सक्रिय किया गया है। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के डीआइजी टीम के बम निरोधक दस्ते ने औचक कचहरी पहुंच कर जांच पड़ताल की। चार सदस्यी टीम में स्निफर डाग 'डुग्गी' के अलावा मेटल डिटेक्टर से लैस जवानों ने कचहरी के कोने कोने में पड़ताल की। परिसर में खड़े वाहनों, वादकारियों की बाइकों व साइकिलों में लटके थैलों व अन्य सामान की जांच की गई। एंडी बम स्क्वाड की औचक जांच से कचहरी में एक बारगी को हलचल मची पर बाद में लोगों को औचक जांच की जानकारी हुई तो स्थिति सामान्य हुई। लगभग एक घंटे तक चली पड़ताल के दौरान चप्पा चप्पा जांचा गया।

मामले में एलआइयू प्रभारी अजय कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि किसी तरह की खुफिया सूचना नहीं थी पर सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए डीआइजी की तरफ से यह अभियान चलाया गया जो हर महीने एक साथ पूरे प्रदेश में चलेंगे। जनपद के नजदीक की टीमें पास पड़ोस के जिलों की कचहरी और भीड़भाड़ वाले स्थलों की हर माह जांच करेगी।

chat bot
आपका साथी