पात्र को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ

संवाद सूत्र, (महोबा) पनवाड़ी : जिले के पनवाड़ी विकास खंड के ग्राम भरवारा में निदेशक महिला कल्याण विभा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 03:02 AM (IST)
पात्र को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ
पात्र को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ

संवाद सूत्र, (महोबा) पनवाड़ी : जिले के पनवाड़ी विकास खंड के ग्राम भरवारा में निदेशक महिला कल्याण विभाग डा. अलका टंडन ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस दौरान पेयजल, स्वास्थ्य, किसानों की उर्द खरीद न किए जाने एवं पेंशन सम्बन्धी शिकायतें सामने आई। निदेशक डा. टंडन ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों को शासन की मंशानुसार विकास कार्यों का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसमें किसी तरह की लापरवाही बरते जाने की शिकायतें मिली तो कार्रवाई हेतु शासन को अवगत कराया जायेगा।

जिले के दो दिवसीय दौरे पर आईं निदेशक ने जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को सुना। चौपाल में बताया गया कि वृद्धावस्था, निर्धन, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनों में प्रतिमाह 500 रुपए दिये जाने का प्रावधान है। लाभ लेने के लिए पात्र लोग किसी भी जनसेवा केन्द्र से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 102, 108 एम्बुलेंस एवं 181 महिला हेल्पलाइन जिले में संचालित है। उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया। कहा कि स्वास्थ्य विभाग से कुष्ठ रोगियों को 2500 रुपए प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान है। जिलाधिकारी सहदेव ने प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित शिकायतों को लेकर कहा कि जो लोग इस योजना से वंचित रह गये हैं, उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची, मुख्य विकास अधिकारी शंकर लाल त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक आर.एस. गौतम, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ राजेश यादव, खण्ड विकास अधिकारी पनवाड़ी पीएन द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी