सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक दूजे के हुए 25 जोड़े

संवाद सूत्र, (महोबा) चरखारी : कस्बे के ऐतिहासिक गोवर्धननाथ जू मंदिर मेला प्रांगण में रविवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 11:13 PM (IST)
सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक दूजे के हुए 25 जोड़े
सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक दूजे के हुए 25 जोड़े

संवाद सूत्र, (महोबा) चरखारी : कस्बे के ऐतिहासिक गोवर्धननाथ जू मंदिर मेला प्रांगण में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 25 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात जन्मों का साथ निभाने की कस्में खाईं।

विधायक बृजभूषण राजपूत सहित अन्य अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मप्र के वीरेंद्र ने कनेरा चरखारी की ¨रकी का हाथ थामा तो वहीं छतरपुर के पनोड़ा निवासी सूरज कुमार ने कनेरा की केसर के साथ रहने की कसमें खाई। इसके साथ ही कालपी की रोहिणी की शादी लाडपुर महोबा के उमाशंकर से हुई तो वहीं रिहनिया की क्रांति ने मौदहा हमीरपुर के अतुल के साथ सात फेरे लिए। अन्य जोड़ों का भी रीति रिवाज के तहत शादी कराई गई। विधायक ने कहा कि विवाह सम्मेलन से फिजूल खर्च पर पाबंदी लगती है। कहा फरवरी माह में फिर से सम्मेलन कराया जाएगा और उनका 101 शादियां कराने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी सहदेव, एसडीएम अरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र ¨सह सेंगर, अमित शर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि निर्भय ¨सह, उदित राजपूत आदि मौजूद रहे। नवविवाहित जोड़ों को योजना के तहत मिलने वाली सामग्री भी प्रदान की गई।

chat bot
आपका साथी