7,19,953 को गरीब कल्याण अन्न योजना का मिलेगा लाभ

गुरुवार से 386 दुकानों में निश्शुल्क राशन वितरण शुरू किया गया दो माह तक योजना के तह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:26 PM (IST)
7,19,953 को गरीब कल्याण अन्न योजना का मिलेगा लाभ
7,19,953 को गरीब कल्याण अन्न योजना का मिलेगा लाभ

- गुरुवार से 386 दुकानों में निश्शुल्क राशन वितरण शुरू किया गया

- दो माह तक योजना के तहत पात्रों को राशन देने के निर्देश हैं

---- जागरण संवाददाता, महोबा: कोरोना संकट के कारण लोगों का रोजी रोजगार छिन चुका है। ऐसे में लोगों को राशन की परेशान न हो इसके लिए शासन की ओर से राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण की योजना का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को जिले की सरकारी राशन दुकानों में कार्ड धारकों को अन्न वितरण प्रारंभ किया गया। इसमें राशन पूरी तरह निश्शुल्क मिलना है। फिलहाल सरकार ने दो माह तक राशन वितरण के निर्देश दिए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले की राशन दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया गया था। इसके तहत कोरोना संकट काल में घिरे लोगों को निश्शुल्क अनाज देने की योजना है। जिले में करीब सात लाख 19 हजार 953 राशन कार्ड धारक हैं। इन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पांच किलो अनाज पर यूनिट दिया जा रहा है। इसमें तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल दिया जाना है। जिले में सरकारी राशन वितरण की 386 दुकानें हैं। इसमें 339 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। 47 शहरी क्षेत्र में दुकानें संचालित हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य ने बताया कि फिलहाल पहले माह में राशन 31 मई तक वितरण होना है। उसके लिए गुरुवार से राशन वितरण प्रारंभ करा दिया गया। कहा कि यदि कोई भी दुकानदार राशन देने में परेशान कर रहा हो तो उसकी शिकायत जिला मुख्यालय कार्यालय में कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी