विद्युत विभाग के बिल भुगतान समस्या पर जताया असंतोष

जागरण संवादाता, महोबा : मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अजय कुमार ¨सह की अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:00 AM (IST)
विद्युत विभाग के बिल भुगतान समस्या पर जताया असंतोष
विद्युत विभाग के बिल भुगतान समस्या पर जताया असंतोष

जागरण संवादाता, महोबा : मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अजय कुमार ¨सह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई। डीएम ने बिजली विभाग के बिल भुगतान की समस्या पर असंतोष व्यक्त किया। इसके लिए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनूप ¨सह को निर्देश दिया कि बिजली चोरी से निपटने लिए अभियान चलाया जाए। बिल भुगतान न करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका कनेक्शन काट दिया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिनके घरों में मीटर नहीं लगे हैं उनको मीटर लगवाने के लिए चेतावनी दी जाए। 25 वार्डो में वार्ड वाइस कै¨म्पग कराई जाए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की और उनके कार्य पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। निर्देश दिया कि ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा के अन्दर कराया जाए। यदि ठेकेदार अपने कार्य को करने में कोताही करें तो उन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उनका बांड निरस्त कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक सदर को पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरती जाये जो भी अपराधी हैं उन्हे पकड़ कर दण्डित किया जाए। सभी उद्योग बन्धुओं से कहा कि बजरिया, सर्राफा बाजार में अतिक्रमण न करें। ऐसा हुआ तो वह स्वयं अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शंकर लाल त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग सतगुरू प्रसाद, एलडीएम केके प्रसाद, वनाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी मानिकचन्द्र, अधिशाषी अभियन्ता मौदहा बांध निर्माण एके ¨सह, सहायक अभियन्ता विद्युत अनूप ¨सह, अपर जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी