पैसा न मिलने पर किया हंगामा, लगाया जाम

महोबा, जागरण संवाददाता : पीएम के एक हजार पांच सौ के नोटबंदी के बाद लोग अपना जमा पैसा पाने को लेकर प

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 01:01 AM (IST)
पैसा न मिलने पर किया हंगामा, लगाया जाम

महोबा, जागरण संवाददाता : पीएम के एक हजार पांच सौ के नोटबंदी के बाद लोग अपना जमा पैसा पाने को लेकर परेशान हैं। शनिवार को मुख्यालय के बजरिया स्थित यूपी इलाहाबाद ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने गए ग्रामीण सुबह से लाइन में लगे रहे। जब उनका नंबर आया तो पैसा न होने का हवाला देकर उन्हें टरका दिया गया। पैसा न मिलने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सड़क पर एकत्र होकर जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई और यातायात बाधित होने से लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जाम लगे होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। करहरा कला गांव के देवेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 9 दिसंबर को है और बैंक से उन्हें पैसा नहीं मिला रहा है। लाइन में लगने के कुछ ही देर बाद कैश न होने की तख्ती लगा दी जाती है। बताया कि पैसा न मिलने के चलते उसकी पुत्री की कैसे शादी होगी। यही दर्द प्रेमा, गौरीबाई, जमुनिया, नफीसा सहित दर्जनों लोगों का था। जो पैसा न मिलने से परेशान है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही तस्वीर दिखाई दे रही है। इस तरह जहां एक ओर लोग पीएम के निर्णय की सराहना कर रहे हैं तो दूसरी ओर लोग इससे खफा नजर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी