बरसात के कहर से आधे जिले में ब्लैक आउट

महोबा, जागरण संवाददाता: जहां एक तरफ बेमौसम की बरसात ने अन्नदाताओं की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है, व

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 06:12 PM (IST)
बरसात के कहर से आधे जिले में ब्लैक आउट

महोबा, जागरण संवाददाता: जहां एक तरफ बेमौसम की बरसात ने अन्नदाताओं की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है, वहीं बारिश ने खरेला फीडर के बिजली जलाने वाले गांवों व शहर के लोगों को भी परेशान करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। आधा मुख्यालय पूरी रात अंधेरे में रहा। जबकि खरेला फीडर से बिजी जलाने वाले लगभग पचास गांवों में भी पिछले चौबीस घंटों से अंधेरा कायम है। इसका कारण डिस्क पंचर होने व कई स्थानों पर तार टूटने, खंभे गिरने व पेड़ों के टूटने का रहा। शहर में गांधी नगर का आधा इलाका व छतरपुर रोड के साथ ही पास के तमाम गांवों में रविवार की पूरी रात बिजली गायब रही।

जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर तेज बरसात के कारण कई स्थानों पर डिस्क पंचर हो गई। जिसके कारण खरेला फीडर के साथ ही ग्रामीण व शहरी फीडर बुरी तरह से प्रभावित हुए। लगभग पूरे शहर में बिजली रविवार की शाम के बाद गायब हो गई। इतना ही खरेला फीडर से जुड़े गांव गुढ़ा, गौरहारी, अस्थौन, सहित अन्य दर्जनों गांवों में बिजली पूरी तरह से ठप हो गई। आधे शहर में भी बिजली जहां रात 12 बजे आई और लगभग एक घंटे बाद चली गई। बाद में लगभग 11 बजे किसी प्रकार शहर में बिजली की व्यवस्था बहाल हो सकी। उधर,अभी खरेला फीडर की फाल्ट ढूंढने का प्रयास विभागीय कर्मियों द्वारा लगातार जारी है।

.. फाल्ट को ढूंढने का काम चल रहा है। जैसे ही फाल्ट मिलेगा, उसे ठीक कराकर बिजली की व्यवस्था बहाल करा दी जाएगी।

नेकी राम, अधिशाषी अभियंता, विद्युत

chat bot
आपका साथी