तपन ने बढ़ा दी मरीजों की संख्या

By Edited By: Publish:Sun, 19 May 2013 02:25 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2013 02:26 AM (IST)
तपन ने बढ़ा दी मरीजों की संख्या

महोबा, कार्यालय संवाददाता: गर्मी के कहर से तपन का दंश बढ़ते ही अस्पताल में उल्टी, दस्त के मरीजों में इजाफा होने लगा है। मौसम की इस करवट से जिला अस्पताल के वार्ड भरे पड़े हैं। वहीं, विद्युत की आंख मिचौली से मरीजों का बुरा हाल है। तपन की इस मार से मासूम सबसे अधिक प्रवाहित हो रहे हैं।

बेतहासा बढ़ी से गर्मी से बढ़ी तपन के बाद चली गर्म हवाओं से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। लू लगने के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मौसम से सर्वाधिक बच्चे प्रवाहित हो रहे हैं। जिला अस्पताल के बच्चों का 6 बेड का केबिन वार्ड व बच्चा वार्ड संख्या 2 के सभी 14 बेडों में बच्चे भर्ती हैं। यह उल्टी व दस्त से पीड़ित हैं। पुरुष वार्ड का भी यही हाल है। आकस्मिक वार्ड भी इसी मर्ज से पीड़ित मरीजों से भरा पड़ा है।

कैसे करे निर्जलीकरण से बचाव

- खूब पानी पिएं, खाली पेट न रहें।

- उल्टी दस्त आने पर ओरआरएस का प्रयोग करें।

- धूप से बचाव करें, फुल कपड़े पहन कर बाहर निकले।

- बाजार के बिकते कटे-फटे फल से परहेज करें।

- अधिक समस्या होने पर अस्पताल या चिकित्सक से परामर्श लें।

शरीर में न होने दे पानी की कमी

चिकित्सक डा.एस.के. सिंघल बताते हैं कि इस मौसम में शरीर में पानी की कमी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। सिर दर्द या भारी पन होने पर तुरंत चिकित्सालय में संपर्क करें। समय रहते उपाय करने से समस्या से बचा जा सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी