यातायात नियमों को अपनाएं, जिदगी खुशहाल बनाएं

महराजगंज 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 12:17 AM (IST)
यातायात नियमों को अपनाएं, जिदगी खुशहाल बनाएं
यातायात नियमों को अपनाएं, जिदगी खुशहाल बनाएं

महराजगंज: 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से वाकथान का आयोजन कर जागरूकता रैली निकाली गई।

एआरटीओ आरसी भारतीय के नेतृत्व में कमर्चारियों व आमजन ने रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वाहनों के चालकों को वाहनों के नियमित रखरखाव व मरम्मत कराने के साथ ही सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलने को प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी सुरक्षा के नियमों को अपनाओ जिदगी खुशहाल बनाओ, जब हम सतर्क रहेंगे सुरक्षा को लेकर, तभी हो पाएगा समाज बेहतर, सावधानी अपनाओ, सुरक्षा कवच बनाओ, सुरक्षित जब रहेंगे आप, तभी दे पाएंगे अपनों का साथ का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक करते रहे। रैली एआरटीओ कार्यालय से होते हुए महराजगंज-फरेंदा मार्ग, जिला संयुक्त अस्पताल होते हुए मुख्यालय फिर सहायक संभागीय कार्यालय पर पहुंची। इस दौरान उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के युवा ड्राइविग न करें। गाड़ी की पंजीकरण कापी, प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट, ड्राइविग लाइसेंस व वाहन का बीमा जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन का चाल संयमित होना चाहिए। तभी सफर खुशहाल होगा और यात्री व चालक सुरक्षित घर पहुं सकेंगे। यात्रीकर अधिकारी जेके सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, शराब व अन्य नशा कर वाहन न चलाएं। इस अवसर पर संभागीय निरीक्षक संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक दिनेश तिवारी, बिन्नू सिंह,

कनिष्ठ सहायक नसीम अहमद, राधेश्याम शर्मा, डीपीए अभिषेक कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी