ग्रामीणों ने आवास व शौचालय दिलाने की मांग की

सचिव और एडीओ पंचायत बिना गांव में गए ही पात्रों की सूची बना लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:21 PM (IST)
ग्रामीणों ने आवास व शौचालय दिलाने की मांग की
ग्रामीणों ने आवास व शौचालय दिलाने की मांग की

महराजगंज: सिसवा विकास खंड क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पात्रता के बाद भी प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल नहीं हो पाने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आवास व शौचालय दिलाने की मांग की है। प्रधान संघ अध्यक्ष शंकराचार्य पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि सचिव और एडीओ पंचायत बिना गांव में गए ही पात्रों की सूची बना लिया। जिससे अपात्र लोगों को लाभ मिल रहा है।जबकि पात्र वंचित हो गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि दोबारा जांच कराकर उन्हें पात्रता सूची में शामिल करें। इस दौरान लालजी तिवारी,संजय श्रीवास्तव,राहुल देव पांडेय, ग्राम प्रधान रितिक जायसवाल, बृजभूषण प्रसाद आदि मौजूद रहें। गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण करूंगा। जांच के बाद ही पात्र-अपात्र का निर्णय लिया जाएगा। यदि कमी पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अजय कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी, सिसवा

chat bot
आपका साथी