प्रशासन से टूटी आस तो श्रमदान कर बना रहे कच्ची सड़क

महराजगंज महराजगंज जनपद के टापू कहे जाने वाले निचलौल ब्लाक के अति पिछड़ा क्षेत्र सोहगीबरव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 12:26 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:03 AM (IST)
प्रशासन से टूटी आस तो श्रमदान कर बना रहे कच्ची सड़क
प्रशासन से टूटी आस तो श्रमदान कर बना रहे कच्ची सड़क

महराजगंज: महराजगंज जनपद के टापू कहे जाने वाले निचलौल ब्लाक के अति पिछड़ा क्षेत्र सोहगीबरवा में पहुंचने वाला मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। जिसके निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में दियारा क्षेत्र के छह गांवों के ग्रामीणों ने श्रमदान कर कच्ची सड़क बनाने की ठान ली। अब उसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

सात किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने के लिए ग्रामीण पूरे मनोयोग से जुड़े हैं। जिले के निचलौल ब्लाक के ग्राम सोहगीबरवा, भोथहा, शिकारपुर तथा कुशीनगर जनपद के खड्डा ब्लाक के शिवपुर, हरिहरपुर, बसंतपुर सहित कई अन्य गांवों में पहुंचने के लिए सोहगीबरवा-नौरंगिया मार्ग ही एकमात्र विकल्प है। यह पूरी तरह टूटा है। यह मार्ग सोहगीबरवा, नौरंगिया बिहार से होकर महराजगंज व कुशीनगर या अन्य स्थानों तक जाता है। सड़क निर्माण के लिए 70 ग्रामीण अपने आठ ट्रैक्टर ट्राली के साथ काम करने में जुटे हुए हैं। बुधवार को तीसरे दिन दो किलोमीटर कच्ची सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार अभी सड़क पूर्ण होने में एक सप्ताह लगेगा। ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से खेतों से मिट्टी निकाल कर सड़क भरने में लगे हुए हैं। मिट्टी कार्य सोहगीबरवा के थानाध्यक्ष सुनील वर्मा व विनय सिंह की निगरानी में हो रहा है।

chat bot
आपका साथी