नगर पालिका की जेसीबी को आरपीएफ ने किया सीज

नौतनवा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सीमा क्षेत्र में एक जेसीबी बिना कोई अनुमति के मिट्टी बराबर करने का कार्य कर रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 05:45 PM (IST)
नगर पालिका की जेसीबी को आरपीएफ ने किया सीज
नगर पालिका की जेसीबी को आरपीएफ ने किया सीज

महराजगंज: रेलवे स्टेशन सीमा में अवैध रूप से कार्य कर रहे एक जेसीबी मशीन को आरपीएफ पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया। चालक फरार हो गया। नौतनवा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सीमा क्षेत्र में एक जेसीबी बिना कोई अनुमति के मिट्टी बराबर करने का कार्य कर रहा था। सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची। तब तक जेसीबी छोड़ चालक फरार हो गया। जेसीबी पर नगर पालिका नौतनवा लिखा हुआ है। जिसको रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेलवे परिसर में लाकर खड़ा कर लिया। चौकी प्रभारी लोकेश पासवान ने बताया कि बिना कोई सूचना के जेसीबी मशीन की सहायता से रेलवे की भूमि पर कच्ची सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा था। जेसीबी को सीज कर रेलवे अधिनियम 159, 147 व 146 के तहत अज्ञात चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नगर पालिका ईओ वीरेंद्र राव ने बताया कि रेलवे परिसर में जेसीबी कूड़ा उठाने के लिए गई थी। जिसको आरपीएफ ने पकड़ा है।

chat bot
आपका साथी