गड्ढा खोदकर छोड़ दी सड़क, आवागमन बाधित

नगर के गोरखपुर मार्ग पर सरोजनीनगर वार्ड लोहियानगर वार्ड कोतवाली शास्त्रीनगर पिपरदेउरा नहर चौराहा आदि पर नाला निर्माण के लिए खोदाई कर रास्ता बाधित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:10 AM (IST)
गड्ढा खोदकर छोड़ दी सड़क, आवागमन बाधित
गड्ढा खोदकर छोड़ दी सड़क, आवागमन बाधित

महराजगंज: महराजगंज में एनएच 730 के निर्माण के दौरान दु‌र्व्यवस्था शहर के वाशिदों के लिए आफत बन गई है।

जगह-जगह अर्धनिर्मित नालों के कारण लोगों को जहां घर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वह अपना वाहन सड़क पर खड़ा करने को विवश हैं, जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। सड़क निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था ने महराजगंज-फरेंदा एवं गोरखपुर मार्ग पर नाला के लिए सड़क के दोनों तरफ खोदाई कराई है। नगर से निकलने वाले कई संपर्क मार्गों के पास बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए खोदाई करा देने से नगर व एनएच का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। मोटरसाइकिल से तो किसी तरह लोगों की यात्रा पूरी हो जाती है पर चार पहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का न होना परेशानी का सबब बना है। नगर के गोरखपुर मार्ग पर सरोजनीनगर वार्ड, लोहियानगर वार्ड, कोतवाली, शास्त्रीनगर, पिपरदेउरा नहर चौराहा आदि पर नाला निर्माण के लिए खोदाई कर रास्ता बाधित कर दिया गया है। हालांकि आस-पास निवास करने वाले लोगों ने नाला पर पटरा डालकर घरों तक जाने की व्यवस्था बना ली है। वाहन सड़कों के किनारे ही पूरी रात खुले में ही खड़े रहते हैं।

chat bot
आपका साथी