शहादत को किया सलाम, सम्मान में झुके शस्त्र

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा। सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर इन पंक्तियों ने साकार रूप ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 11:49 PM (IST)
शहादत को किया सलाम, सम्मान में झुके शस्त्र
शहादत को किया सलाम, सम्मान में झुके शस्त्र

महराजगंज: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा। सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर इन पंक्तियों ने साकार रूप ले लिया। पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शहादत को सलाम किया।

अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल, प्रतिसार निरीक्षक रामदुलारे यादव, शहर कोतवाल सर्वेश सिंह, टीएसआई बरजोर सिंह के अलावा दारोगा व सिपाहियों ने शहीद साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके सम्मान में शस्त्र उल्टा कर सलामी देने के बाद दो मिनट का मौन रखा।

इस मौके पर एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मातृभूमि की रक्षा में जान न्यौछावर करने वाले जवानों की याद में मनाए जाने वाले इस दिवस पर हम उनको नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान सीओ निचलौल रणविजय सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। एसएसबी मुख्यालय पर भी पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।

chat bot
आपका साथी