दौड़ व पीटी परेड में एनसीसी कैडेटों ने दिखाया हुनर

अभिनव प्रतियोगिता के संबंध में कैंप कमांडेंट कर्नल अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शारीरिक श्रम के साथ ही बौद्धिक स्तर निर्णय लेने की क्षमता सुदूर क्षेत्रों में जीवन की कठिनाइयों टीम वर्क तथा विशिष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने में ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में सहभागिता से लाभ प्राप्त होता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 01:29 AM (IST)
दौड़ व पीटी परेड में एनसीसी कैडेटों ने दिखाया हुनर
दौड़ व पीटी परेड में एनसीसी कैडेटों ने दिखाया हुनर

महराजगंज : पनियरा विकास खंड में मंसूरगंज में स्थित रामरतन महाविद्यालय एनसीसी का वार्षिक संयुक्त प्रशिक्षण शिविर 12 नवंबर 2021 से संचालित है। कैंप के पांचवें दिन दौड़ व पीटी परेड के बाद ट्रेजर हंट खजाने की खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ट्रेजर हंट में 13 विद्यालयों के बालक कैडेट एवं बालिका कैडेट के चार-चार की संख्या में लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तक बालकों ने तथा छह किलोमीटर तक बालिकाओं को सुदूर क्षेत्रों में स्थित विभिन्न प्वाइंट पर दिए गए क्लू के आधार पर अगले गंतव्य तक प्रस्थान करने का आधार मिलता था। जिसके कारण विशिष्ट खोज की प्राप्ति हुई।

अभिनव प्रतियोगिता के संबंध में कैंप कमांडेंट कर्नल अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शारीरिक श्रम के साथ ही बौद्धिक स्तर, निर्णय लेने की क्षमता, सुदूर क्षेत्रों में जीवन की कठिनाइयों, टीम वर्क तथा विशिष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने में ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में सहभागिता से लाभ प्राप्त होता है। प्रतियोगिता में चेयरमैन कमेटी में एनसीसी अधिकारी आदित्य नाथ शुक्ल, डा. अशोक कुमार, निर्णायक मंडल में डा. कमलेश कुमार, डा. दिनेश यादव, अंकिता आदि शामिल रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी हेमंत यादव, विवेक सिंह, सर्वजीत सिंह, भूपेंद्र कुमार यादव, राधेश्याम रावत, संतोष कश्यप, राकेश कुमार साहनी, कृष्ण कुमार प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

सुई-धागा दौड़ में प्रियम, कुर्सी दौड़ में आयुष अव्वल

महराजगंज : भिटौली के दुर्गावती देवी इंटर कालेज प्रयाग नगर भैंसा में मंगलवार को सुई-धागा दौड़, कुर्सी दौड़, पंजा-पंगा मिलान, केला झपट आदि विविध खेलों का आयोजन हुआ। सुई-धागा दौड़ में प्रियम, कुर्सी दौड़ में आयुष अव्वल रहें। बच्चों ने अनेकानेक कलाकृतियों को कागज पर उकेरा। प्रबंधक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि खेल का जीवन में बड़ा महत्व है। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रधानाचार्य करुणा मणि पटेल कृष्णा नंद दूबे, रमेशचंद पटेल, रामसूरत यादव, महेंद्र यादव, दीनानाथ तिवारी, शैलेश गुप्ता,अश्विनी गुप्ता, राहुल जायसवाल, प्रदीप वर्मा, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी