जूनियर वर्ग में वैभव पाठक को पहला व आदित्य को दूसरा स्थान

महराजगंज: महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन द्वारा रविवार को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में प्रथम जिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:01 PM (IST)
जूनियर वर्ग में  वैभव पाठक को  पहला व  आदित्य  को दूसरा स्थान
जूनियर वर्ग में वैभव पाठक को पहला व आदित्य को दूसरा स्थान

महराजगंज:

महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन द्वारा रविवार को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में प्रथम जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 35 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग में मेरीटोरियस स्कूल व सीनियर वर्ग में पंडित दीनदयाल कालेज के बच्चों को पहला स्थान मिला। एसोसिएशन के सचिव महेंद्रानंद जायसवाल ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मेरीटोरियस के वैभव पाठक ने पहला व एमपी पब्लिक स्कूल आनंदनगर के आदित्य पासवान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पंडित दीनदयाल कालेज के विपुल पांडेय ने पहला व एमपी पब्लिक स्कूल आनंदनगर के अभय राव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व कास्मोपोलिटन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि रजनीश माथुर ने कहा कि सामान्य ज्ञान क्विज छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास का माध्यम है। अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को क्विज में प्रतिभाग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि नवोदय के प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए। जीएसवीएस के प्रधानाचार्य विजय बहादुर ¨सह ने कहा कि जिले में प्रतिभाएं अधिक हैं, उनके सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र वितरित किया। इस दौरान एनबी पाल, वीके तिवारी, रत्नेश चंद्रा, आलोक रंजन त्रिपाठी, नसीम अख्तर, अनिल गुप्ता, वसुंधरा त्रिपाठी, वैभव श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में विद्यालयों के जिम्मेदार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी