निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने कराया इलाज

महराजगंज : केंद्र एवं राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत नगर प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:38 PM (IST)
निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने कराया इलाज
निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने कराया इलाज

महराजगंज :

केंद्र एवं राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी के निर्देशन में कार्यालय नगर पंचायत सोनौली के सभागार में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें बीमारी से संबंधित दवाएं वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ सभासद बेचन प्रसाद ने फीता काटकर किया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों द्वारा वहां आने वाले लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु विस्तारपूर्वक समझाया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि वह लोग हरी सब्जियों तथा ताजे भोजन का सेवन करें। शुद्ध पेयजल पीए तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें , क्योंकि अधिकांश संक्रामक बीमारियां सफाई के अभाव में ही जन्म लेती हैं। शिविर में अधीक्षक डा. एआर.गौतम, मेडिकल आफिसर सुरेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट डा.अशोक कुमार द्वारा मरीजों की जांच कर संबंधित दवाएं वितरित की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सनोज त्यागी, सुभाष प्रसाद, प्रेमलता, अमीषा, रंभा देवी, बबिता जायसवाल, सभासद अमीर आलम, प्रदीप नायक बबलू ¨सह, राजकुमार नायक, नजामुद्दीन खान, सुरेंद्र विश्वकर्मा, रामानंद रौनियार, ¨पकू ¨सह, रंजन पांडेय, अशर्फी लाल आदि लोग मौजूद रहे।

--------- शिविर में मरीजों का हुआ निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण:

खनुआ, महराजगंज:

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर क्षमा शंकर पांडेय के निर्देशानुसार नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हरदीडाली में चिकित्सकों की टीम द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें टीबी, बुखार सहित अन्य सामान्य बीमारियों की जांच कर करीब 135 मरीजों में बीमारी से संबंधित दवाई वितरित की गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित गौतम, मेडिकल अफिसर डा. राजू शर्मा, राम सुभाष प्रसाद, प्रेम लता, निर्मला वर्मा, नीलम गौतम, प्रदीप शर्मा, शिवकुमार, राजेश वर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

-----

chat bot
आपका साथी