वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है

गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने मंगलवार को नगर में मतदान जागरूकता रैली निकाल आमजन को जागरूक किया। रैली कालेज परिसर से निकली तथा बस स्टेशन व सक्सेना चौक से होते हुए पुन कालेज में पहुंचकर संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 12:13 AM (IST)
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है

महराजगंज: गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने मंगलवार को नगर में मतदान जागरूकता रैली निकाल आमजन को जागरूक किया। रैली कालेज परिसर से निकली तथा बस स्टेशन व सक्सेना चौक से होते हुए पुन: कालेज में पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में शामिल कैडेटों ने अपने हाथ में वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। वोट हमारा है अधिकार, करें नही इसे बेकार, आपका मतदान, लोकतंत्र की जान, सबकी सुने, सभी को जानें, निर्णय अपने मन की मानें, लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मत अधिकार तथा करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान आदि शीर्षक लिखे तख्तियों को लेकर नगर का भ्रमण कर लोगों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान जरूरी है। इस दौरान मेजर अखिलेश्वर राव, धनंजय सिंह, राजेश कुमार, श्रीराम सिंह, कैडेट शकीला खातून, अवलेश शर्मा, मोहित आदि मौजूद रहे। सेंट जेवियर्स स्कूल में भी बच्चों ने मतदान जागरूकता का चिन्ह बनाकर आमजन को प्रेरित करने का प्रयास किया। प्रबंधक रत्नेश चंद्रा व उप प्रबंधक रितिका चंद्रा ने बच्चों को मतदान का महत्व बताया तथा परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। विशप एकेडमी के विद्यार्थियों ने मिठौरा ब्लाक के ग्राम कुईयां कंचनपुर में रैली निकाल आमजन को जागरूक किया तथा मतदान के दिन बूथ पर पहुंच मतदान करने को कहा। इस दौरान प्रधानाचार्य जीएस गिरी व ग्राम प्रधान राजकमल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी