झमाझम बारिश से उफनाया नाला, दुकानों में घुसा पानी

नेपाल की पहाड़ियों और तराई में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से नाला उफना गया है और सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं। मकान दुकान में पानी घुस गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 11:54 PM (IST)
झमाझम बारिश से उफनाया नाला, दुकानों में घुसा पानी
झमाझम बारिश से उफनाया नाला, दुकानों में घुसा पानी

महराजगंज: नेपाल की पहाड़ियों और तराई में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से नाला उफना गया है और सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं। मकान, दुकान में पानी घुस गया है। आफत बनकर बरस रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। शुक्रवार को सुबह छह बजे उमड़ते घुमड़ते बादल ने आठ बजते-बजते बारिश के रूप में तब्दील हो गई। मूसलधार बारिश से महराजगंज-फरेंदा रोड पर सिचाई कालोनी तथा महराजगंज- निचलौल मार्ग पर लोक निर्माण विभाग और पीजी कालेज के पास चोक नाला उफना गया और सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा। यहां दुकान लगाए ठेले खोमचे वाले को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। कलेक्ट्रेट मार्ग पर टेढ़वा कुटी, राजीवनगर सहित कई मोहल्लों में पानी लगने से स्कूली बच्चों और अन्य नागरिकों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। सड़क की पटरियों पर ठेला, खोमचा लगाकर अपना गुजारा करने वाले लोगों का व्यापार बारिश के कारण चौपट हो गया है। बारिश के कारण उनके ठेले नहीं लग रहे हैं, जिसके कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरोज खान, नलनी, महेंद्र, भोला, बलराम, सन्नी ने कहा कि बारिश के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी