पांच और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 16

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:18 PM (IST)
पांच और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
पांच और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

महराजगंज: रविवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में महराजगंज जिले में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पांचों मरीजों का नमूना 24, 25 और 26 जून को लिया गया था। पांच लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 168 हो गई है। जिले में सक्रिय केस की संख्या 36 हैं। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में दो मरीज सिसवा बाजार के पड़री खुर्द, एक मिठौरा ब्लाक के रेहाव, एक बृजमनगंज ब्लाक के धरैची व एक सिसवा ब्लाक शितलापुर का निवासी है। पांचों मरीजों को कोविड केयर सेंटर पुरैना में भर्ती करा दिया गया है। उनके संपर्क में आने वाले परिजनों व संबंधियों के आंकड़े जुटाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी है। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि रविवार की देर रात आई रिपोर्ट में पांच और कोरोना के नए पॉजिटिव रिपोर्ट किए गए हैं। अबतक जिले में कोरोना के कुल 168 मामले हो गए हैं। जिनमें अभी 36 सक्रिय मामले हैं। 129 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अबतक तीन लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। कोरोना जांच के लिए भेजे गए 260 नमूने

महराजगंज: कोरोना की जांच के लिए सोमवार को समेकित विद्यालय से 80 लोगों सहित कुल 260 नमूने चिकित्सकों की निगरानी में लिया गया है। इसके बाद मेडिकल कालेज भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोरोना के कुल 168 मामले हैं। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 129 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है।

chat bot
आपका साथी