भूमि विवाद में चाकू मार कर पिता, पुत्र की हत्या

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल बाजार स्थित पानमती कन्या इंटर कालेज के बगल में हत्या कर दी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:42 PM (IST)
भूमि विवाद में चाकू मार कर पिता, पुत्र की हत्या
भूमि विवाद में चाकू मार कर पिता, पुत्र की हत्या

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल बाजार स्थित पानमती कन्या इंटर कालेज के बगल में रविवार की देर रात भूमि विवाद में आधा दर्जन हमलावरों ने 62 वर्षीय हरी गौड़ व उनके पुत्र 30 वर्षीय श्रीराम की चाकू मार कर हत्या कर दी। चीख सुन कर पुत्र को बचाने पहुंची मां 60 वर्षीय गेना देवी को भी हमलावरों ने चाकू मार दिया और मरा जान कर फरार हो गए। हमलावरों के भागने के बाद परिजनों ने घायल महिला को मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया है।

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक के रामू टोला निवासी हरी गौड़ पत्नी गेना देवी और मझले पुत्र श्रीराम के साथ परतावल बाजार में अपने मकान में रहते थे, जबकि दो बेटे योगेश और जयराम धनहा नायक रामू टोला में पुस्तैनी मकान में रहते हैं। हरी ने हाल ही में कुशीनगर के मुजहना में स्थित भूमि को 20 लाख में बेचा था और गांव में स्थित भूमि को बेचने के लिए दो दिन पहले 50 हजार रुपये बयाना लिया था। गांव में रहने वाले दोनों पुत्र पिता से बेची गई भूमि से मिले पैसे में हिस्सा मांग रहे थे। घायल गेना देवी के मुताबिक योगेश और जयराम अपने दो साथियों के साथ बीती रात आए और पिता से 10 लाख रुपये मांगे। पैसा देने से हरी के इंकार करने पर दोनों पुत्रों ने अपने साथियों को ललकारा फिर चारों ने मिल कर हरी पर चाकू से हमला कर दिया। पिता को बचाने पहुंचे मंझले पुत्र श्रीराम की भी चाकू मार कर हत्या कर दी। बकौल गेना देवी पुत्र की चीख सुन कर बचाने पहुंची तो हमलावरों ने हमें भी चाकू मार दिया।

श्यामदेउरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव ने बताया कि घायल गेना देवी ने अपने दो पुत्र, दो बहू समेत छह के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर छह आरोपितों के खिलाफ हत्या व हत्या प्रयास की धारा में कस दर्ज किया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। शक के आधार पर दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। पिता व पुत्र की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

chat bot
आपका साथी