बारिश से गेहूं की फसल को क्षति

स्थानीय तहसील क्षेत्र के गेहूं किसानों पर मंगलवार की शाम हुई आफत की बारिश ने खेतों में पक कर खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है । इस बारिश ने रबी फसल गेहूं एवं चना को भारी नुकसान पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:53 PM (IST)
बारिश से गेहूं की फसल  को क्षति
बारिश से गेहूं की फसल को क्षति

महराजगंज : स्थानीय तहसील क्षेत्र के गेहूं किसानों पर मंगलवार की शाम हुई आफत की बारिश ने खेतों में पक कर खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है । इस बारिश ने रबी फसल गेहूं एवं चना को भारी नुकसान पहुंचाया। दिनभर खिली धूप से ऐसा लगा था कि अब मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन शाम पड़ते ही आसमान में घटाटोप बादल छा गए। शाम करीब चार बजे ही मानों रात हो गई हो , घनघोर बादलों से झमाझम बारिश शुरू होते ही लोग बारिश में भींगते हुए घर की ओर भागने लगे। हालांकि तेज बारिश के कारण तहसील क्षेत्र के ओड़वालिया , बहुआर, ढेंसो, बैदौली, विशुनपुरा ,गड़ौरा,बढ़या, कलनही , शितलापुर,ठूठीबारी, कनमिसवा सहित दर्जनों गांवों से गेहूं की फसलों के नुकसान होने की खबर है।

chat bot
आपका साथी