लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सौ फीसद करें मतदान: डीएम

लोकसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने सकुशल व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सुकरौली उर्फ अरघा के प्राथमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामवासियों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 12:23 AM (IST)
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सौ फीसद करें मतदान: डीएम
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सौ फीसद करें मतदान: डीएम

महराजगंज:लोकसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने, सकुशल व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सुकरौली उर्फ अरघा के प्राथमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामवासियों को जागरूक किया। डीएम ने कहा कि चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को जनपद में मतदान किया जाना है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सौ फीसद मतदान करें। जिलाधिकारी ने बीएलओ, ग्राम प्रधान तथा लेखपालों से मतदाता जागरूकता के बारे में पूछताछ किया। साथ ही कहा कि जिन लोगों के मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं, वह लोग अपने क्षेत्रों के बीएलओ से संपर्क कर निर्धारित तिथि तक फार्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें। एसपी ने कहा कि ग्रामीण प्रशासन के आंख, नाक, कान हैं। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की आशंका होने पर उसकी सूचना संबंधित थानेदार, सीओ, एसडीएम, डीएम को भी दे सकते हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह, खंड विकास अधिकारी अनिल यादव, एडीओ बीरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जगरनाथ प्रसाद, कोतवाल सोनौली विजय राज सिंह, अरघा प्रधान दिनेश सिंह, उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह, कृष्ण कांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

--------------------

chat bot
आपका साथी