गड़ौरा शुगर मिल गेट पर किसानों ने फूंका गन्ना, तेज हुआ आंदोलन

निर्धारित समय सीमा के बाद भी मिल न चलने से गन्ना किसानों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में किसानों ने मिल गेट पर गन्ना फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही शासन- प्रशासन के लोग सक्रिय होकर मिल नहीं चलवाए तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ मिल गेट पर जारी कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:20 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:20 AM (IST)
गड़ौरा शुगर मिल गेट पर किसानों ने फूंका गन्ना, तेज हुआ आंदोलन
गड़ौरा शुगर मिल गेट पर किसानों ने फूंका गन्ना, तेज हुआ आंदोलन

महराजगंज: निर्धारित समय सीमा के बाद भी मिल न चलने से गन्ना किसानों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में किसानों ने मिल गेट पर गन्ना फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही शासन- प्रशासन के लोग सक्रिय होकर मिल नहीं चलवाए तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ मिल गेट पर जारी कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी रहा। आंदोलन में किसानों का साथ मिलने से उनका हौसला और बढ़ गया है। मिल गेट पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता डा. नवल किशोर मिश्र ने कहा कि जब तक श्रमिकों का बकाया व मिल चलवाने की पहल प्रबंधन नहीं करता तबतक अनशन जारी रहेगा । केन यूनियन सिसवा के अध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान न होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अनशन के दौरान गजानन मिश्रा, राजीव मिश्रा, रामनरायण चौधरी ,अमला यादव, मोहन गुप्ता, जसवंत कुमार, नरेश राय, विनोद चौधरी, नर्वदेश्वर तिवारी, राकेश कुमार दुबे, शारदा यादव, पप्पू पांडे, उमा शंकर पाल सहित श्रमिक व गन्ना किसान उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजू कुमार गुप्ता के साथ तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने जेएचवी शुगर मिल पर श्रमिकों व गन्ना किसानों के चल रहे अनशन को बल देते हुए प्रदेश व केंद्र की सरकार पर निशाना बनाते हुए अनशन का समर्थन किया ।

chat bot
आपका साथी