कर्मियों के नवीनीकरण पत्रावलियों को करें प्रस्तुत

महराजगंज: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का आगामी वित्तीय वर्ष में नव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:39 PM (IST)
कर्मियों के नवीनीकरण पत्रावलियों को करें प्रस्तुत
कर्मियों के नवीनीकरण पत्रावलियों को करें प्रस्तुत

महराजगंज: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का आगामी वित्तीय वर्ष में नवीनीकरण सुनिश्चित कराने के लिए पत्रावली को सोमवार तक कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए। कस्तूरबा विद्यालयों का भी निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। यह बातें रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित खंड शिक्षा अधिकारी, वार्डेन व अन्य कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत इंसीनरेटर व शौचालयों के निर्माण को मार्च माह में पूरा करा उसकी फोटो कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। फर्म द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आपूर्ति किए जाने वाले जूता-मोजा का सत्यापन समयानुसार करा लिया जाए। मतदान का फीसद बढ़ाने के लिए ब्लाक स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। समस्त बूथों पर रैम्प, शौचालय, बिजली, कुर्सी-मेज, फर्नीचर व प्रतीक्षालय की व्यवस्था पूर्ण करा लिया जाए। ब्लाक स्तर पर लंबित जनसूचना, आईजीआरएस व तहसील दिवस संबंधीप्रकरण का समयानुसार निस्तारण किया जाए। सभी वार्डेन आवश्यक सामग्री व उपकरण का मांगपत्र 20 मार्च तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी कामेश्वर कुमार, बीईओ हेमवंत कुमार, ओमप्रकाश तिवारी, श्यामसुंदर पटेल,अरविद सिंह व सभी वार्डेन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी