गैस एजेंसियों को साहब की शह, लुट रहे उपभोक्ता

जिले में 44 गैस एजेंसियां हैं। इससे करीब तीन लाख उपभोक्त संबंद्ध है। लेकिन गैस एजेंसियों के जिम्मेदारों द्वारा प्रति महीने गैस डिलीवरी चार्ज के नाम पर जमकर लूटा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 11:27 PM (IST)
गैस एजेंसियों को साहब की शह, लुट रहे उपभोक्ता
गैस एजेंसियों को साहब की शह, लुट रहे उपभोक्ता

महराजगंज: जिले की गैस एजेंसियों को साहब की शह मिल गई। जिसके कारण गैस एजेंसियों की मनमानी से प्रत्येक माह उपभोक्तओं की जेब पर डाका डाला जा रहा है। एक तो गोदाम पर आकर गैस लेने पर 27 रुपये की छूट नहीं दी जा रही है। तो दूसरे होम डिलीवरी के नाम पर भी लूटा जा रहा है। दरअसल जिले में 44 गैस एजेंसियां हैं। इससे करीब तीन लाख उपभोक्त संबंद्ध है। लेकिन गैस एजेंसियों के जिम्मेदारों द्वारा प्रति महीने गैस डिलीवरी चार्ज के नाम पर जमकर लूटा जा रहा है। बुकिग के समय ही डिलीवरी चार्ज लेने के बावजूद घर पहुंचाने के लिए ग्राहकों से अलग से चार्ज लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी