पोस्टल मत में भी पंकज ने मारी बाजी

महराजगंज संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद पंकज चौधरी इवीएम की गणना में तो सब पर भारी रहे ही पोस्टल मत में भी उन्हें सर्वाधिक 792 मत प्राप्त हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 11:11 PM (IST)
पोस्टल मत में भी पंकज ने मारी बाजी
पोस्टल मत में भी पंकज ने मारी बाजी

महराजगंज: महराजगंज संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद पंकज चौधरी इवीएम की गणना में तो सब पर भारी रहे ही पोस्टल मत में भी उन्हें सर्वाधिक 792 मत प्राप्त हुए। चुनाव लड़ रहे 14 प्रत्याशियों में पांच ऐसे भी प्रत्याशी रहे , जिन्हें एक भी पोस्टल मत प्राप्त नहीं हुआ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में जहां 1215228 मत इवीएम से पड़े , वहीं 1210 मत पोस्टल बैलेट से। पोस्टल बैलेट के मतों की स्थिति देखने पर पता चला कि भाजपा प्रत्याशी व निर्वाचित सांसद पंकज चौधरी को 792 मत, गठबंधन प्रत्याशी अखिलेश को 333 मत, कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत को 67 मत, मनोज राना को नौ मत, मनीष को चार मत, अनिल कुमार को दो मत, पप्पू चौहान, पन्नेलाल व लालधारी यादव को एक-एक पोस्टल मत प्राप्त हुए। शिवचरन, सुमित, अमरजीत, प्रमोद कुमार व मोहन कुमार को एक भी पोस्टल मत प्राप्त नहीं हुआ। पोस्टल बैलेट में कोई मत निरस्त नहीं हुआ , तथा कोई चैलेंजिग वोट भी नहीं पड़ा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी