आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय परतावल के बचों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो उठो देश के नौजवान शत-प्रतिशत करो मतदान आओ मिलकर अलख जगाएं शतप्रतिशत मतदान कराएं के नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:17 PM (IST)
आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं
आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं

महराजगंज: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय परतावल के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, उठो देश के नौजवान, शत-प्रतिशत करो मतदान, आओ मिलकर अलख जगाएं, शतप्रतिशत मतदान कराएं के नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल ने बीआरसी परतावल से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना गया। रैली ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा मतदाताओं का वोट ही मजबूत लोकतंत्र का आधार है। लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा फार्म छह भरकर अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवा लें। क्योंकि मतदाता ही अच्छी सरकार को चुनते हैं। प्रत्येक नागरिकों को अपने संवैद्यानिक अधिकार मतदान का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाध्यापक, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी