लेखपाल निलंबित, प्रभारी राजस्व निरीक्षक को आरोप-पत्र जारी

उप जिलाधिकारी सदर सत्यम मिश्रा ने दायित्वों में लापरवाही के आरोप में एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है तथा एक प्रभारी राजस्व निरीक्षक को आरोप पत्र जारी किया है। खबर के मुताबिक बीते 17 नवंबर को सदर कोतवाली थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में लेखपाल अशोक कुमार निर्धारित समय 10 बजे न पहुंचकर सवा घंटे बाद पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:34 PM (IST)
लेखपाल निलंबित, प्रभारी राजस्व निरीक्षक को आरोप-पत्र जारी
लेखपाल निलंबित, प्रभारी राजस्व निरीक्षक को आरोप-पत्र जारी

महराजगंज: उप जिलाधिकारी सदर सत्यम मिश्रा ने दायित्वों में लापरवाही के आरोप में एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है तथा एक प्रभारी राजस्व निरीक्षक को आरोप पत्र जारी किया है। खबर के मुताबिक बीते 17 नवंबर को सदर कोतवाली थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में लेखपाल अशोक कुमार निर्धारित समय 10 बजे न पहुंचकर सवा घंटे बाद पहुंचे। शासन के प्राथमिकता वाले समाधान दिवस कार्यक्रम को लेकर लेखपाल की इस लापरवाही तथा छठ के दिन अपने भिटौली सर्किल में रात्रि निवासी नहीं करने को उप जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और उन्हें निलंबित कर दिया। जबकि जनकराज प्रजापति प्रभारी, राजस्व निरीक्षक महुअवा, पतरेंगवा को आरोप-पत्र जारी किया है। उप जिलाधिकारी सदर ने कहा कि लेखपाल अपने क्षेत्र में रहें और दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार कि शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें, लापरवाही बरतने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी