यूपी बोर्ड को नहीं भेजा गया फार्म, अधर में भविष्य

महराजगंज: पकड़ी स्थित जनता इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने वहां के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली से आज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 12:14 AM (IST)
यूपी बोर्ड को नहीं भेजा गया फार्म, अधर में भविष्य
यूपी बोर्ड को नहीं भेजा गया फार्म, अधर में भविष्य

महराजगंज:

पकड़ी स्थित जनता इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने वहां के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली से आजिज आ सोमवार को डीएम से मुलाकात की तथा पत्रक सौंप उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षक की लापरवाही से उनके भविष्य पर तलवार लटक रही है। कालेज के हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थी रीना, लक्ष्मीना, ज्योति, मेनका, रीता, किस्मती, सीमा, सुमन, चांदनी, सकीरूननिशा, पूनम, काजल, रामप्रकाश, सत्यम, शाहआलम, अब्दुल करीम, अली अहमद अनुराधा, शर्मिला, सोनमती आदि ने डीएम को सौंपे पत्रक में लिखा है कि बोर्ड शुल्क के नाम पर उनसे पहले 500 रुपये तथा बाद में 1000 रुपये वसूले गए मगर फार्म बोर्ड को नहीं भेजा गया। डीएम ने मामले में डीआइओएस से आवश्यक कदम उठाने को कहा है। डीआइओएस ने भी परिषद के सचिव से बात कर विद्यालयों के जिम्मेदारों को परिषद से संपर्क करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी