रेलवे की भूमि पर कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारी

अधिकांश स्टेशनों पर अवैध कब्जे की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 11:18 PM (IST)
रेलवे की भूमि पर कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारी
रेलवे की भूमि पर कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारी

महराजगंज: रेलवे की खाली भूमि पर अतिक्रमणकारी कब्जा कर रहे हैं। इनकी संख्या काफी अधिक है। स्टेशनों पर हो रहे अवैध कब्जे को आरपीएफ खाली करा लेती है लेकिन पटरी के पास का कब्जा हटाने के लिए रेलवे के पसीने छूट जा रहे हैं। कोर्ट की सख्ती के बाद अवैध कब्जा को हटाए जाने की योजना फिर से शुरू हो गई है। जिले में नौतनवा, फरेंदा, सिसवा, घुघली, नई कोट, पुरंदरपुर, बृजमनगंज, लेहड़ा, खुशहालनगर आदि स्थानों पर रेलवे स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर ठेले वालों का कब्जा रहता है। कुछ दुकानदारों ने अवैध निर्माण करा लिया है। हालांकि अभियान में इन कब्जों को हटा दिया जाता है। घुघली रेलवे स्टेशन पर अवैध कब्जा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

आनंदनगर कार्यालय के अनुसार, आनंदनगर रेलवे स्टेशन परिसर में अतिक्रमण को हटा दिया गया है। स्टेशन के पीछे ठेला, फुलकी, चाट आदि की दुकान लगती है। वह भी रेल परिसर से दूर। रेल प्रशासन की ओर से समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को हिदायत भी दी जाती है। चौकी प्रभारी सीपी यादव ने कहा कि ठेला वालों को परिसर में नहीं आने दिया जाता है। लाइसेंसी दुकानदार ही परिसर में सामान बेच सकते हैं। स्टेशन के आसपास रेलवे की भूमि पर कब्जा नहीं है। अभियान चलाकर अवैध कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। हालांकि इस मामले में रेलवे प्रशासन की ओर से एक भी मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

chat bot
आपका साथी