धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूíत ठप

महराजगंज: मंगलवार की देर रात सिसवा कस्बा आग के हवाले होने से बाल- बाल बच गया। वोल्टेज अप-डाउन होने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 11:31 PM (IST)
धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूíत ठप
धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूíत ठप

महराजगंज: मंगलवार की देर रात सिसवा कस्बा आग के हवाले होने से बाल- बाल बच गया। वोल्टेज अप-डाउन होने के दौरान सिसवा स्थित पुराने पावर हाउस के पास लगा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा। मुहल्लेवासियों और अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आधे कब्जे की बिजली आपूíत ठप हो गई है। मंगलवार की सायंकाल से ही सिसवा में हाई लो वोल्टेज आपूíत आ रही थी। रात में नौ बजे आपूíत गुल हो गईं। पुन: करीब 11 बजे आपूíत आने पर भी वोल्टेज हाई-लो होता रहा। रात लगभग 11.50 बजे पावर हाउस में मेन मार्केट कस्बे की आधी आबादी को आपूíत देने वाले 630 केवीए ट्रांसफार्मर में अचानक वोल्टेज इतना तेज हुआ कि कई लोगों के घरों के विद्युत उपकरण जल गए। तेज वोल्टेज के चलते इस ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिससे अफरा - तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। कस्बे के लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने अपने संसाधन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थी। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड दल के जवानों को काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिल सकी। ट्रांसफार्मर जलने के बाद से ही सिसवा कस्बे की बिजली गुल है। अवर अभियंता इरफानुल्लाह अंसारी ने बताया कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को बदल कर आपूíत बहाल कर दी जाएगी

chat bot
आपका साथी