'दादा-दादी भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना'

शुक्रवार को हाजी अजहर खान इंटर कालेज उस्का के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली को प्रबंधक मुस्लिम खान ने हरी झंडी दिखा रवाना किया । रैली विद्यालय परिसर से उस्का कामताविशुनपुरा होते हुए विद्यालय पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 11:28 PM (IST)
'दादा-दादी भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना'
'दादा-दादी भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना'

महराजगंज: शुक्रवार को हाजी अजहर खान इंटर कालेज उस्का के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली को प्रबंधक मुस्लिम खान ने हरी झंडी दिखा रवाना किया । रैली विद्यालय परिसर से उस्का ,कामता,विशुनपुरा होते हुए विद्यालय पहुंची। रैली में छात्र -छात्राएं तख्तियां लिए नारा लगा रहे थे , हम सबने ठाना हैं, वोट डालने जाना है ,जन-जन की यही पुकार, मतदान हैं अपना अधिकार, सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, दादा -दादी भूल न जाना वोट डालने जरुर जाना। पहले करें मतदान फिर करें जलपान के नारों से पनियरा ब्लाक का उस्का, कामता, विशुनपुरा व सदर का मटिहनिया चौधरी गांव गूंज उठा। छात्र -छात्राओं ने गांव की गलियों में घूम घूम कर नारे लगा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य सदानंद पटेल ने शपथ दिलाई। लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने जाएंगे और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रबंधक सलीम खान, विजय त्रिपाठी, श्यामबदन यादव, नीतीश कुमार, मनोज पटेल, मोहम्मद समीर, गुलशन कुमार राव, आमिर खान, सलाउद्दीन ,धर्मेंद्र कुमार, सुमन देवी, अनिता सोनी, कालिदी पटेल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी