अतिकुपोषित गांव में चलाएं अभियान: डीएम

जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि जिले में कुल 80 गांव कुपोषण के शिकार हैं जिसमें 37 गांव मुसहर है। इन गांवों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता से अभियान चलाएं और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 10:40 PM (IST)
अतिकुपोषित गांव में चलाएं अभियान: डीएम
अतिकुपोषित गांव में चलाएं अभियान: डीएम

महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि जिले में कुल 80 गांव कुपोषण के शिकार हैं, जिसमें 37 गांव मुसहर है। इन गांवों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता से अभियान चलाएं और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं।

जिलाधिकारी शुक्रवार को अपने कक्ष में जिला कन्वर्जेंस कमेटी एवं जिला पोषण समिति की बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय कन्वर्जेंस प्लान, पोषण अभियान में आइसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायती रज, मनरेगा व खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांवों में जो सबसे अति कुपोषित गांव हैं, उसमें युद्ध स्तर पर अभियान चलाएं।सबसे पहले मेडिकल कैंप लगाया जाए, सरकार द्वारा प्रदत्त दलिया, विटामिन की गोली, बच्चों हेतु सिरप व आयरन की गोली वितरित की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यों के प्रति नाराजगी जाहिर की। कहा कि गांवों में जाएं और वास्तविक स्थिति से अवगत होकर कार्यों को पूरा करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमाशंकर पांडेय, एसडीएम फरेंदा आरबी सिंह, नौतनवा देवेंद्र कुमार, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी