तिनकोनिया में संदिग्ध हालत में मृत मिला हिरण

जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज: लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के वन ग्राम तिनकोनिया के पास बुधवार की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 04:38 PM (IST)
तिनकोनिया में संदिग्ध हालत में मृत मिला हिरण
तिनकोनिया में संदिग्ध हालत में मृत मिला हिरण

जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज: लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के वन ग्राम तिनकोनिया के पास बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में चीतल प्रजाति के नर हिरण का शव मिला। सूचना पा कर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष ¨सह ने मौके के परिस्थिति के अनुसार हिरण को तेंदुए का शिकार होना बताया है। मृत हिरण के शव को जंगली जानवरों के भोजन के प्रयोजन से जंगल क्षेत्र में सुरक्षित रखवा दिया गया है। जिसकी निगरानी के लिए 500 मीटर के दायरे में वनकर्मियों को लगाया गया है। बुधवार की सुबह वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर सरजू प्रसाद को तिनकोनिया वन ग्राम के समीप सिवान में एक हिरण के मृत हालत में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची वन टीम ने मृत हिरण को अपने कब्जे में लेकर मौके के हालात से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

----------

तेंदुए ने हिरण को बनाया होगा शिकार : डीएफओ

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ मनीष ¨सह ने बताया कि मौके के हालात के अनुसार हिरण को तेंदुए द्वारा शिकार बनाया जाना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच का निर्देश रेंजर लक्ष्मीपुर को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी