डीएम ने वनटांगियां गांवों में बांटी दीपावली की खुशियां

महराजगंज: जनपद के वनटांगिया गांवों में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व नामित अधिकारियों ने ग्रामीणों व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 10:59 PM (IST)
डीएम ने वनटांगियां गांवों में बांटी दीपावली की खुशियां
डीएम ने वनटांगियां गांवों में बांटी दीपावली की खुशियां

महराजगंज: जनपद के वनटांगिया गांवों में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व नामित अधिकारियों ने ग्रामीणों व बच्चों में दीपावली की खुशी बांटी। अधिकारियों ने टाफी, बिस्कुट, बैग एवं त्योहार सामग्री वितरित की तो बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। जिलाधिकारी ने जिले के वनटांगिया गांव उसरहवा नर्सरी में पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह व अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। जिले में यह पहला अवसर है कि जब जिले के सभी अधिकारी वनटांगिया गांव में लोगों के साथ दीपावली में बिस्कुट, टाफी, मिष्ठान आदि का वितरण कर पर्व को यादगार बनाया। डीएम ने कहा कि सभी लोग दीपावली का पर्व हर्षोल्लास व आपसी भाई चारे के साथ मनाएं। इसी क्रम में वनग्राम खुर्रमपुर में खविअ बृजमनगंज, भारी वैसी में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सूरपार टोगिया में खविअ फरेंदा, चेतरी में जिला दिव्यांगजन विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, कांधपुर दर्रा व बेलौहो दर्रा में उपायुक्त श्रम (रोजगार), अचलगढ़ व तिकोनिया में जिला विकास अधिकारी, वीट नर्सरी में जिला कृषि अधिकारी, हथिअहवा व बलुअहिय में खविअ. मिठौरा कंपार्ट नंबर 24 में जिला विद्यालय निरीक्षक, कंपार्ट नंबर 26 व 27 प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, कंपार्ट नंबर 28 नर्सरी जिला प्रोबेशन अधिकारी, बरवाचंदन चाफी में खविअ.पनियरा, बेलासपुर में खविअ. परतावल तथा दौलतपुर में जिला गन्ना अधिकारी ने बच्चों व ग्रामीणों में मोमबती, माचिस, घरिया, धान का लावा, बतासा, बैग, बिस्कुट, टाफी आदि का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी