दुकान पर विद्युत पोल गिरने से लगी आग

उपनगर के मुख्य मार्ग पर तेज हवा चलने से तीन पोल गिरने से उत्पन्न चिगारी से एक दुकान में आग लग गई । जिससे वहां रखा प्लास्टिक चटाई ब्रीफकेस सहित हजारों के सामान जलकर राख हो गया। शार्ट सर्किट से लगी आग से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 11:49 PM (IST)
दुकान पर विद्युत पोल गिरने से लगी आग
दुकान पर विद्युत पोल गिरने से लगी आग

महराजगंज: उपनगर के मुख्य मार्ग पर तेज हवा चलने से तीन पोल गिरने से उत्पन्न चिगारी से एक दुकान में आग लग गई । जिससे वहां रखा प्लास्टिक , चटाई, ब्रीफकेस सहित हजारों के सामान जलकर राख हो गया। शार्ट सर्किट से लगी आग से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बिजली कटने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बुधवार को सुबह नौ बजे अचानक तेज हवा चलने के कारण मिल गेट के सामने एक के बाद एक तीन विद्युत पोल गिर गए । जिसमें एक पोल दयानंद गुप्त के मकान में स्थित दुकान के टिन सेड पर गिर गया। आपस में तार टकराने से उठी चिगारी से बाहर रखा लगभग 15 हजार का प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। आग देख बगल के अतुलेश वर्मा ने तत्काल विद्युत उपकेन्द्र पर सूचना देकर बिजली कटवाई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया , जिससे बड़ा हादसा टल गया। नगर के व्यवसायी विप्लव गुप्त, दीपक गुप्त ,करुणेश तिवारी आदि ने बताया कि लोहे को पोल का निचला हिस्सा जंग लगने से जर्जर हो गया है , जिसकी कई बार शिकायत की गई , मगर विभाग उदासीन बना रहा।

chat bot
आपका साथी