40 लीटर कच्ची के साथ दो धराए

पुरंदरपुर पुलिस ने रविवार की शाम गश्त के दौरान 40 लीटर क'ची के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के वन ग्राम अचलगढ़ में रविवार को पुलिस गश्त कर रही थी, तभी एक व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:53 PM (IST)
40 लीटर कच्ची के साथ दो धराए
40 लीटर कच्ची के साथ दो धराए

महराजगंज: पुरंदरपुर पुलिस ने रविवार की शाम गश्त के दौरान 40 लीटर कच्ची के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के वन ग्राम अचलगढ़ में रविवार को पुलिस गश्त कर रही थी, तभी एक व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसकी तलाश ली गई तो भारी मात्रा में कच्ची बरामद हुई। दूसरी तरफ पुलिस को बरगदवा मधुबनी के पास एक और संदिग्ध व्यक्ति दिखा। उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से भी कच्ची बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम रामनिवास व मनोज निवासी लालपुर-कल्यानपुर टोला कंटिया बताया। एसओ श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी