तीसरे दिन भी चला प्रशासन का बुलडोजर

महराजगंज के गोरखपुर रोड पर राजस्व व नपाकर्मियों ने हटवाया अतिक्रमण आनंदनगर कस्बे में एडीएम डा. पंकज वर्मा के नेतृत्व में हटा अतिक्रमण प्रशासन ने यह कार्रवाई जागरण की खबर का संज्ञान लेते हुए की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 11:46 PM (IST)
तीसरे दिन भी चला प्रशासन का बुलडोजर
तीसरे दिन भी चला प्रशासन का बुलडोजर

महराजगंज: जागरण के अभियान 'फुटपाथ हमारा है' का असर लगातार दिख रहा है। जागरण ने फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की। असर यह हुआ कि जिले के नगर निकायों में तीसरे दिन भी अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। शहर के गोरखपुर रोड पर राजस्व कानूनगो के नेतृत्व में नपाकर्मियों ने 18 स्थानों से अतिक्रमण हटवाकर फुटपाथ को मुक्त कराया।

सुबह 11 बजे से नगर के सक्सेना तिराहे से नगर पालिका व पुलिस कर्मी बुलडोजर लेकर गोरखपुर मार्ग पर बढ़े तो अधिकांश दुकानदार स्वयं ही अपना सामान और अतिक्रमण हटाने लगे। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के सामने लगे टीनशेड को हटाने का समय मांगा तो उन्हें आधे घंटे का समय दिया गया। जिन दुकानदारों ने नहीं हटाया, उसे जबरन तोड़ दिया गया। राजस्व कानूनगो अनिल मिश्र ने बताया कि शनिवार को 18 स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान नगर पालिका के मु. शमीम खान, सदर कोतवाल रवि कुमार राय, लेखपाल लोकपति त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आनंदनगर संवाददाता के अनुसार, प्रशासन ने कस्बे से अतिक्रमण हटवाया। एडीएम पंकज वर्मा के नेतृत्व में आंबेडकर तिराहे से एलबीएस इंटर कालेज तक फुटपाथ खाली कराया। कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण स्वयं हटा लिया। वही अतिक्रमण को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बहुत से दुकानदारों ने आपत्ति भी जताई। मानक के आधार पर अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र, थानाध्यक्ष दिनेश दत्त मिश्र सहित नगर पंचायत कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। नौतनवा संवाददाता के अनुसार एसडीएम राम सजीवन मौर्य की अगुवाई में शनिवार को जनता चौक से स्टेशन चौराहे तक सड़क पर किए गए अतिक्रमण हटवाया गया। बुलडोजर से नाली के बाहर कब्जा किए दुकानदारों व मकानों के छज्जे व सीढि़यों को तोड़ा गया। इस दौरान न्यायिक एसडीएम महेंद्र प्रताप, इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक पूनम यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी