खुले में रखे ट्रांसफार्मर से खतरे में राहगीर

नागरिकों की शिकायत के बावजूद उसके चारों तरफ सुरक्षा कवच नहीं लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:23 AM (IST)
खुले में रखे ट्रांसफार्मर से खतरे में राहगीर
खुले में रखे ट्रांसफार्मर से खतरे में राहगीर

महराजगंज: तहसील क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में सड़क किनारे खुले में रखा ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है। नागरिकों की शिकायत के बावजूद उसके चारों तरफ सुरक्षा कवच नहीं लगाया गया। जो मवेशी व बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। बावजूद विभाग के अधिकारी इसके प्रति गंभीर नही दिख रहे हैं। न ही उसको कोई सुरक्षित स्थान पर रखा गया और न ही कोई सुरक्षा कवच लगाया गया है। ग्राहक सेवा केंद्रों पर नहीं हो रहा आधार संशोधन का कार्य

महराजगंज: आधार कार्ड में नाम, पता एवं उम्र आदि के संशोधन के लिए ग्राहक सेवा केद्रों को जिम्मेदारी सौंपी तो गई है लेकिन मनमानी के कारण इन केंद्रों पर संशोधन का कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों की मिलीभगत से यह सेंटर अन्यत्र चलाए जा रहे हैं और उपभोक्ताओं से संशोधन के नाम पर वसूली भी हो रहा है। आशुतोष शुक्ला, रविद्र कुमार, प्रतीक जोशी ने व्यवस्था सुधार की मांग की है। नाबालिग चला रहे वाहन हो रही दुर्घटना

महराजगंज: फरेंदा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर कस्बों तक इन दिनों वाहनों की कमान नाबालिगों के हाथ है। आए दिन हो रही दुर्घटना के बाद भी पुलिस व आरटीओ विभाग के लोग सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं। नियमों के मुताबिक 18 वर्ष के लोंगों को ही ड्राइविग लाइसेंस जारी होते है,लेकिन तहसील क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर दो पहिया, चार पहिया वाहन, आटो, ट्रैक्टर-ट्राली सहित विभिन्न वाहन तेज रफ्तार से दौड़ाते देखा जा सकता है। एआरटीओ आरसी भारतीय ने कहा कि वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जो यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी