530 प्रवासियों की हुई जांच, 22 रेफर

सोमवार को संदिग्ध मिलने पर 22 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 10:29 PM (IST)
530 प्रवासियों की हुई जांच, 22 रेफर
530 प्रवासियों की हुई जांच, 22 रेफर

महराजगंज: सोमवार को सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में बने जांच केंद्र पर 530 प्रवासियों की चिकित्सकों ने थर्मल स्क्रीनिग किया। जांच के दौरान 22 प्रवासी संदिग्ध मिले। जिन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक डा. हीरालाल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, डा. अंग्रेश सिंह, अमित पांडेय, अमितेश सोनकर ने प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिग की। उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों के घर आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को संदिग्ध मिलने पर 22 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी प्रवासियों को होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र, तहसीलदार नरेश चंद, थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी