डिपो से 50 मजदूरों को लेकर लखनऊ गई बस

रविवार को डीएम से मिले थे मजदूर -नगर में लगाते थे ठेला बेचते थे फुल्की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 10:38 PM (IST)
डिपो से 50 मजदूरों को लेकर लखनऊ गई बस
डिपो से 50 मजदूरों को लेकर लखनऊ गई बस

महराजगंज:

50 मजदूरों को लेकर परिवहन निगम की एक बस डिपो से लखनऊ के लिए रवाना हुई। नगर में ठेला लगाने वाले मजदूरों ने रविवार को जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार से मुलाकात कर घर जाने की इच्छा जताई। जिलाधिकारी के निर्देश पर बस को लखनऊ के लिए रवाना किया। जालौन के रहने वाले वीर सिंह, मुकुल, अर्चना, ज्योति,मोहनी सहित 35 लोग नगर के धनेवा में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। रविवार सभी मजदूरों बच्चों को लेकर जिलाधिकारी आवास पर पहुंच गए और घर जाने का अनुरोध करने लगे। डीएम के हस्तक्षेप के बाद सभी मजदूर डिपो पर पहुंचे। वहां से सभी को लखनऊ के लिए भेजा गया। रविवार को दिन भर महराजगंज डिपो पर यात्री की भीड़ देखी गई। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज के कर्मचारियों को बुला लिया गया है। कर्मचारी गिरिजेश जायसवाल, केपी नायक डिपो पर यात्रियों को सैनिटराइज कराकर बैठा रहे थे। डिपो पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पुलिस भी दिन भर मौजूद रही। एआरएम महेंद्र पांडेय ने कहा कि यात्रियों को लेकर एक बस लखनऊ भेजी जा रही है। वहां से यात्री अपने अपने की बस पकड़कर घर चले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी