हटाए गए वन विभाग के 44 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी

महराजगंज सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के विभिन्न रेंजों में कार्यरत 44 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 06:03 AM (IST)
हटाए गए वन विभाग के 44 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी
हटाए गए वन विभाग के 44 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी

महराजगंज: सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के विभिन्न रेंजों में कार्यरत 44 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को विभाग ने शुक्रवार को सेवामुक्त कर दिया है। विभाग द्वारा वन्यजीव प्रभाग के 44 दैनिक वेतन कर्मियों को अयोग्य घोषित कर उन्हें हटाने का निर्देश जारी किया गया है। डीएफओ पुष्प कुमार ने बताया कि निचलौल, मधवलिया, पकड़ी, उत्तरी चौक, दक्षिणी चौक व लक्ष्मीपुर रेंज के 44 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को हटाने की नोटिस दी गई है। इन लोगों ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा शर्तों का अनुपालन नहीं किया है। इन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की नियुक्ति वन अधिनियम 2016 के हुई थी। इसके तहत हर कर्मचारी को एक वर्ष में कम से कम 240 दिन ड्यूटी करनी थी। लेकिन कर्मचारी एक वर्ष में 240 दिन की ड्यूटी ही नहीं कर पाए । ऐसी स्थिति में इन्हें हटाने का निर्णय लिया गया है। निचलौल कार्यालय के अनुसार हटाए गए कर्मचारियों में निचलौल रेंज के फुलताज, हरिपाल, मोती, रामधनी, रमेश, लाल बिहारी, ध्रुव, विजय बहादुर, लीलावती, सुदर्शन व मधवलिया रेंज विश्वनाथ, रज्जाक, बबलू, रोझन, सुक्खू सहित 44 कर्मचारी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी